

PNB BANK Q4 Results – सार्वजनिक क्षेत्र में लगने वाले (Punjab National Bank) को चौथी तिमाही में भारी नुकसान उठाना पड़ा है. और मार्च – 2022 में समाप्त यह बीते वित्त वर्ष की 4 तिमाही में कंपनी का एकल प्रॉफिट शुद्ध लाभ 66 अंक फीसदी घटकर मात्र – 202 करोड़ रुपये रह गया.
और हालांकि, यह तिमाही के समय BANK की गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) की दर घटी हैं, BUT PNB BANK का प्रावधान ऊंचा रहने से उसके प्रॉफिट में कमी आई है.
पिछले साल BANK का था 586 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ
PNB BANK – आपकी Information के लिए बता दें, इससे पिछले साल – 2021 के वित्त वर्ष की समान तिमाही में BANK ने 586 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रॉफिट कमाया था. और शेयर बाजारों को भेजी इनफार्मेशन में बैंक ने बुधवार को कहा कि BANK की तिमाही के समय उसकी कुल सकल एकल INCOME – 21,095 करोड़ रुपये रही, जो यह 1 साल पहले समान अवधि में 21,386 करोड़ रुपये के अनुमानित थी.
NPA में क्यों आई गिरावट
PNB BANK HINDI NEWS – पंजाब नॅशनल बैंक ने पूरे वित्त साल 2021-22 में बैंक का सकल एकल शुद्ध प्रॉफिट बढ़कर 3,456.96 करोड़ रुपये पर यह पहुंच गया था। जो यह साल 2020-21 में 2,021.62 करोड़ रुपये था. और मार्च – 2022 तक BANK की सकल गैर निष्पादित आस्तियां घटकर 11.78 अंक फीसदी रह गईं, जो यह 1 साल पहले 14.12 अंक फीसदी पर थीं.
आप इसे पढ़े –
नाबालिग बच्चों की कस्टडी पर माँ का अधिकार | Allahabad High Court | Best Legal News 2022
कितना मिलेगा शेयर होल्डरों को डिविडेंड
PNB BANK – PNB का शुद्ध NPA भी 5.73 अंक फीसदी से घटकर 4.8 अंक फीसदी रह गया. और यह 4 तिमाही में BANK का डूबे कर्ज व अचानक के खर्च के लिए यह प्रावधान 3,540.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 4,851.47 करोड़ रुपये पर बैंक का पहुंच गया. PNB BANK के निदेशक मंडल ने साल – 2021-22 के लिए 2 रुपये के नामित अंकित मूल्य के शेयर ( Share ) पर 64 पैसे प्रति शेयर के प्रॉफिट की सिफारिश की है.
मॅहगाई से BANK के शेयर में लगातार आ रही गिरावट
PNB BANK – अगर हम कंपनी के शेयर कीमत की बात करें तो यह आज के बाजार कारोबार के बाद PNB BANK का शेयर 0.45 अंक फीसदी लुढ़ककर 33.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. और वहीं, यह पिछले 1 महीने में कंपनी के शेयर ( Share ) में 9.80 अंक फीसदी अर्थात 3.60 रुपये की गिरावट बाजारों में हमें देखने को मिली है. और इसके उपरोक्त यह पिछले 6 महीने में कंपनी का Share 20 अंक फीसदी के करीब भारी मात्रा में गिरा है. जिसका असर निवेशकों की जेब पर पड़ा है।